गंगा के तटवर्ती गांवों में नहीं रूक रहा मानव शवों मिलने का सिलसिला, बिहार व गहमर के बाद अब करंडा में मिले शव





करंडा। बिहार राज्य व गाजीपुर के गहमर समेत जिले के कई गंगा तटवर्ती गांवों में नदी किनारे सैकड़ों शवों के उतराने के बाद अब करंडा के धरम्मरपुर गांव स्थित गंगा नदी में कई मानव शवों के उतराने की सूचना मिली है। इस सूचना के बाद प्रशासन हलकान हो गया। मंगलवार को सूचना मिली कि धरम्मपुर में नदी किनारे कई शव उतराए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शवदाह स्थल पर लकड़ियां उपलब्ध न हो पाने के चलते लोग सामान्य रूप से मृत लोगों के शवों का भी जलप्रवाह कर दे रहे हैं। जिसके चलते यही शव अब एक स्थान पर आकर फंस रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार को 6 दर्जन से अधिक शव गहमर के नरवा घाट पर उतराए मिले थे। जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय पांडेय से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सादात के गौरा में प्रधान पुत्र की गोली कांड में मौत के बाद गांव में व्यस्त होने के चलते वो बात नहीं कर सके। वहीं शवों के मिलने के बाद अब जिला प्रशासन शवों के अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गया है। शवों को नदी से निकालकर नदी किनारे ही गड्ढे बनाकर वहीं पर दफनाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वो अपनों के शवों को नदी में लावारिस हाल में न फेकें। हमारी तरफ से पूरी मदद की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधान पुत्र की हत्या का आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार, गैंगस्टर, हत्या आदि के 3 थानों में दर्ज हैं 29 मुकदमे, सुरक्षित रखने को सैदपुर लाई पुलिस
हौसलाबुलंद चोरों ने पुलिसकर्मी समेत दो बंद घरों का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के जेवर व नकदी >>