आखिरी चरण के आखिरी घंटों में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जिपं सदस्य समेत समोसा-मिठाई बांट रहे प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
खानपुर। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार मंगलवार की शाम को ही खत्म हो गया है। इसके बावजूद प्रत्याशी आखिरी दौर में भी जोर लगाने में जुटे हुए हैं और इसके लिए वो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी क्रम में खानपुर थाने में मठ उचौरी के ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी व छपरा निवासी जिपं सदस्य प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया मठ उचौरी के प्रधान प्रत्याशी विश्वेश्वर मतदाताओं में समोसा व मिठाई आदि बांटकर उन्हें लालच दे रहे थे। शिकायत के बाद खाद्य सामग्री जब्त करने के साथ ही प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि इसके अलावा छपरा निवासी सुनील यादव के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि वो रात में टेंट आदि लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे।