कोरोना संक्रमण के खिलाफ सामाजिक संस्था ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों में बांटा मास्क व सैनेटाइजर





भीमापार। क्षेत्र के खिदिरगंज बाजार में बुधवार को सामाजिक संस्था शिवबचन सेवा संस्थान द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही रास्त में मिलने वाले लोगों में मास्क और 3-3 सैनेटाइजर बांटे गए। जागरूकर कर लोगों से अपील किया कि वो मास्क या गमछे से मुंह बांधकर रखें। हमेशा हाथ धोते रहें और शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके पूर्व बाजार से शुरू होकर जुलूस अताउल्लापुर होते हुए पुलिया तक पहुंचा। सभी से कहा कि घर में रहकर ही कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है। बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें। इस मौके पर कैप्टन मूरत यादव, राजेश यादव, हरिहर यादव, बबलू पांडेय, बबलू यादव, सुरेश यादव, निलेश, योगेश, सुरेश, महेश आदि रहे। संचालन संजय यादव व दिलीप यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आखिरी चरण के आखिरी घंटों में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जिपं सदस्य समेत समोसा-मिठाई बांट रहे प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
खुशखबरी! अब जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, डीएम के आदेश के बाद पहुंचे इंजीनियर >>