पंचायत चुनाव में कुछ घंटे शेष, खानपुर में 500 को रेड कार्ड व 550 को एडवांस वारंट, 400 पर जुर्माना तय





खानपुर। पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के शुरू होने में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रत्याशी हर तरह की विजयी जुगत लगाने में जुट गए हैं। वहीं प्रशासन भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू कराने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में बुधवार को खानपुर थानाध्यक्ष क्षेत्र स्थित अतिसंवेदनशील गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह पूरी फोर्स के साथ अतिसंवेदनशील गांव पटना, इचवल, बेलहरी, बभनौली, पटखौली आदि गांवों में पहुंचे और वहां का जायजा लिया। मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि लंबे समय से चल रही चुनावी लड़ाई अब खत्म होने वाली है। लेकिन ये आखिरी कुछ घंटे भी पहले की तरह की शांतिपूर्ण ढंग से बीतें, हम यही चाहते हैं। कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने किसी तरह की अराजकता फैलाई तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके पश्चात थानाध्यक्ष ने चुनाव लड़ रहे आपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशियों व करीब 500 लोगों को रेड कार्ड जारी किया। इसके साथ ही 550 लोगों को एडवांस वारंट जारी किया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इसके अलावा 400 के खिलाफ 117 की कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना तय कर दिया गया है। अगर वो कुछ करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि इस तरह के लोग अपना वोट डालने के बाद सीधे थाने पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : जड़ से उखाड़ ले गए प्राचीन शिवलिंग, शिवलिंग गायब देख श्रद्धालु आक्रोशित
आखिरी चरण के आखिरी घंटों में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, जिपं सदस्य समेत समोसा-मिठाई बांट रहे प्रधान प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज >>