सैदपुर : जड़ से उखाड़ ले गए प्राचीन शिवलिंग, शिवलिंग गायब देख श्रद्धालु आक्रोशित
सैदपुर। नगर के रंगमहल स्थित बाबा श्यामदास की समाधि के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर के अंदर स्थापित लोगों की आस्था के प्रतीक शिवलिंग को बीती रात चोरों ने गायब कर दिया। शिवलिंग को चोरों ने जड़ से उखाड़ दिया है और साथ लेते गए। रंगमहल घाट पर स्थित शिव मंदिर में काफी पुराना शिवलिंग स्थापित किया गया था। उक्त शिवलिंग पर पूरे नगर के लोग रोजाना जाकर अर्घ्य देते थे और पूजन अर्चन करते थे। बुधवार की भोर में जब श्रद्धालु वहां पहुंचे तो शिवलिंग को जड़ से ही उखाड़ लिया गया था। वहां अरघे में सिर्फ शिवलिंग की स्थलीय आकृति ही दिख रही थी। ये देख श्रद्धालुओं में हड़कंप मचने के साथ ही आक्रोश पनपने लगा। वहां जुटी भीड़ साभ्रांत लोगों द्वारा समझाने बाद घर गए। घटना के बाबत मंदिर समिति के प्रबंधक बैकुंठ बरनवाल द्वारा कस्बा चौकी पर तहरीर दी गई। गौरतलब है कि उक्त मंदिर परिसर व घाट पर अंधेरा ढलने के बाद आस पास के जुआरियों व नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। अंधेरा ढलने के बाद कई बार वहां पर जाना भी सुरक्षित नहीं होता।