अधिकारियों की उपेक्षा से परेशानी में पड़े करीब 3 हजार मतदाता, वोट डालने के दौरान उन्हें होगी ये बड़ी परेशानी





खानपुर। क्षेत्र के बेलहरी गांव के करीब 3000 मतदाताओं को अबकी बार घर से करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर मतदान करना होगा। लेकिन इस कड़ी धूप और गर्मी में इतनी दूर जाकर मतदान करने के लिए अधिकांश मतदाता इच्छुक नहीं दिखाई दे रहे हैं। 5935 वोटरों वाले बेलहरी गांव में दो मतदान केंद्र पर कुल 10 बूथ बनाये गए हैं। जिनमें गांव के करीब आधे मतदाताओं की बस्ती मतदान केंद्र करीब दो से तीन किलोमीटर दूर बनाये जाने से लोग मतदान के प्रति कम उत्सुक दिख रहे हैं। समाजसेवी मनीष यादव ने कहा कि बीते जनवरी माह में सीएम पोर्टल पर और फरवरी में जिलाधिकारी सहित एसडीएम को इस समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा और अनदेखी के चलते झिझरी, हसनु का पुरा, पकड़िया, कलवारी और तालेपार के बुजुर्ग और महिला मतदाताओं को इस भीषण गर्मी में दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर मतदान करना होगा, जो उनके लिए बेहद कठिन कार्य है। पांच-पांच बूथों वाले दोनों मतदान केंद्र बिल्कुल एक ही बनाये जाने से गांव के 50 प्रतिशत वोटर मतदान केंद्रों से काफी दूर हो जा रहे हैं। गांव के जागरूक नागरिक रामाश्रय यादव और मनोज कुमार ने बताया कि बूथ निरीक्षण में आये अधिकारी भी इन मतदान केंद्रों की स्थिति देखकर चकित रह गए। इस स्थिति में उम्मीदवारों और प्रशासन को गांव के आधे आबादी से वोट डलवा पाना टेढ़ी खीर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 13वें वैवाहिक वर्षगांठ पर ‘अजेय’ ने खिलाया 125 गरीबों को पनीर-पुलाव, 8 माह से लगातार चल रही गरीबों की ये रसोईं
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को भातृशोक >>