नहीं बढ़ेगा मानदेय तो नहीं उठाएंगे खाद्यान्न, अनिश्चितकालीन धरने पर कोटेदार



जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय कस्बा के नहरी मार्ग स्थित मार्केटिंग गोदाम पर शनिवार को विकासखंड के सभी सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।



इस दौरान बोलते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों के साथ शासन द्वारा हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है। मांग किया कि सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों से खाद्यान्न वितरण करने पर कमीशन की बढ़ोतरी, मानदेय, खाद्यान्न को गोदाम से तौलकर देने व उतरवाने व लदवाने के एवज में दी जाने वाले मजदूरी शासन द्वारा वहन किया जाए। कहा कि हमारी इन समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिसके विरोध में दुकानदारों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में धरना के बाद भी कोई सुनवाई नहीं किया गया। धरने के पश्चात ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा और चेताया कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हम खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे। इस मौके पर, सुभाष गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राम विजय सिंह, चंद्रभान गुप्ता, दीपचंद राजभर, काशी यादव, रामाधार यादव, नरेंद्र नाथ चौहान आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में बच्चों का किया गया टीकाकरण
‘सैदपुर’ के विधायक ने ‘जखनियां’ विधानसभा तक पहुंचवाया शव >>