कोरोना संक्रमित अधेड़ दुकानदार की हुई मौत


सैदपुर। थानाक्षेत्र के महमूदपुर हथिनी निवासी अधेड़ की गुरूवार को कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मृतक की आज ही जांच हुई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महमूदपुर हथिनी निवासी दीनानाथ कश्यप 52 की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी और खांसी आ रही थी। इस बीच गुरूवार की सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी आए और जांच कराया। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर वाराणसी भागे। इस बीच काफी दूर जाने पर दीनानाथ की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले किसी निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहा लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रेफर कर दिया। इस बीच उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों व उनके सपंर्क में आने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पियरी में किराने की दुकान थी, जिसके चलते उनके संपर्क में आने वाले ग्राहक भी डरे हुए हैं। 3 भाईयों में सबसे बड़े दीना अपने पीछे 4 पुत्र छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।