अप्रैल के ‘आधे सफर’ में ही सड़कों पर पसरा सन्नाटा, आसमान से बरस रही आग बरपा रही कहर


जखनियां। 15 अप्रैल हो चुके हैं और अप्रैल माह ने सिर्फ आधा सफर ही तय किया है और अभी असली दुपहरी वाली मई जून बाकी है। लेकिन इसी समय पड़ रही चिलचिलाती गर्मी और धूप व लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाकर रख दिया है। भीषण उमस भरी गर्मी के चलते तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है। तेज गर्मी और गर्म हवा के कारण बाजार से लेकर गांव की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रह रहा है। गुरूवार को जिले का न्यूनतम तापमान 27 व अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी लगातार भीषण रूप लेती जा रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। तापमान के लगातार बढ़ने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दिन के साथ रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। गुरूवार की सुबह 9 बजे से ही सूरज आग उगलना शुरू कर दिया। दोपहर के समय लोग घरों में ही दुबके रहे। हालांकि शारदीय नवरात्रि के सीजन के चलते जो लोग बाजार में नजर आए लेकिन वे गर्मी के कारण पसीने से तर होते रहे। इससे हफ्ते भर पहले आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी के कारण तापमान में 4 डिग्री की गिरवाट आ गई थी। अब एक बार फिर से तापमान में बढोतरी होना शुरू हो गई। गर्म हवा के असर से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में और बढ़ोतरी होगी।