सैदपुर : प्रतिबंधित गोमांस बेच रहे 4 तस्कर गिरफ्तार, मांस समेत चाकू बरामद


सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने गुरूवार को प्रतिबंधित मांस व चाकुओं के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरूवार को चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव को सूचना मिली कि रौजा द्वार में गोकशी करके मांस बेचा जा रहा है। जिसके बाद एसएसआई घनानंद त्रिपाठी व चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ छापेमारी की और वहां से गोमांस के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बेचने के लिए रखा गया 25 किग्रा प्रतिबंधित गोमांस, 1 किग्रा के बाट, 5 चाकू, गायों को बांधने की 5 रस्सियां व बिक्री के 810 रूपए बरामद हुए। उन्होंने अपने नाम इरफान उर्फ लल्लू पुत्र सतार अहमद, उसका बेटा इफ्तेखार निवासी रौजा द्वार, नसीरूद्दीन पुत्र अली अहमद व अरमान अंसारी पुत्र मुनौव्वर निवासी अमेहता खानपुर बताया। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज