यूपी में पंचायत चुनाव स्थगित होगा या पूर्ववत होगा? जानें सरकार का क्या है कहना -





लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के पहले चरण की वोटिंग 15 अप्रैल को होने जा रही है। इसके लिए पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गई हैं। लेकिन चुनाव के पूर्व बुधवार को दोपहर में सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल होने लगा। इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की गई है कि कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पंचायत के चुनाव टाल दिये जाएं। मैसेज में बताया गया है कि हाईकोर्ट बुधवार की शाम ही इस पर सुनवाई करेगा और 6 बजे तक अपना फैसला देगा कि चुनाव होंगे या टाल दिये जायेंगे। इस बात को अफवाह बताते हुए पंचायती राज विभाग की निदेशक आइएएस किंजल सिंह ने इसे सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है और ये मैसेज अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। पंचायत चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होने जा रहा है। सरकार ने कोर्ट में ऐसी कोई अर्जी नहीं डाली है। पहले चरण के चुनाव कल 15 अप्रैल को होंगे और आगे के चुनाव अपने तय कार्यक्रम के तहत ही होंगे। किंजल सिंह ने अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। गौरतलब है कि वायरल मैसेज में कहा गया है कि ’पंचायत चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, यूपी सरकार ने पंचायत चुनाव को तत्काल रुप से स्थगित करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली एप्लीकेशन। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते कदम को देखते हुए राज्य सरकार पंचायत चुनाव को इस समय स्थगित करने कि मांग उच्च न्यायलय से की है। इस अफवाह को बल देने के लिए लोग कुछ टीवी चैनलों के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका डालने की खबर दिखायी जा रही है। तफ्तीश में पता चला कि ये उस समय का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है, जब 15 मार्च को हाईकोर्ट ने आरक्षण को लेकर चुनाव पर रोक लगा दी थी। इसे अफवाह का हिस्सा बनाकर परोसा जा रहा है। इस तरह के मैसेज को पंचायती राज विभाग के निदेशक किंजल सिंह ने सिरे से खारिज किया है। बता दें कि पंचायत चुनाव के तहत 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में 20 व रेवतीपुर में 22 समेत मिले 116 संक्रमित, 1182 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, 99 पहुंचे कोरोना मृतक
सैदपुर : प्रतिबंधित गोमांस बेच रहे 4 तस्कर गिरफ्तार, मांस समेत चाकू बरामद >>