सैदपुर में 20 व रेवतीपुर में 22 समेत मिले 116 संक्रमित, 1182 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या, 99 पहुंचे कोरोना मृतक


गाजीपुर। जिले में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण का दर अधिक रहा। इस दौरान कुल 116 संक्रमित मिले। जिसके साथ ही जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1182 पर पहुंच गई। जिसमें से 1011 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। इसके अलावा कुल 99 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। नए मिले संक्रमितों में सैदपुर ब्लॉक के 20 संक्रमितों के अलावा जमानियां के 3, सादात के 8, रेवतीपुर के 22, मोहम्मदाबाद के 5, मरदह के 4, मनिहारी के 7, कासिमाबाद का 1, जखनियां के 2, गाजीपुर ब्लॉक शहरी के 10, गाजीपुर ब्लॉक के 10, देवकली के 2, भदौरा के 5 व अन्य स्थानों के 16 संक्रमित रहे। जिसमें से सैदपुर के औड़िहार में 3 समेत भितरी, कनेरी व नसीरपुर में 2-2 के अलावा खानपुर सीएचसी, खरौना, गोरखा, होलीपुर, मुड़ियार, ककरहीं रामपुर, लूड़ीपुर, बसंतचक, हसनपुर, सेहमलपुर व हरौली मनिहारी में 1-1 संक्रमित मिले। देवकली में भवानीपुर व दौगंज में 1-1 संक्रमित मिले। सादात में मिर्जापुर में 2 और सीएचसी सादात, कबीरपुर, सादात बाजार, इटवां रामपुर, बरहपार भोजूराय व उकरांव में 1-1 संक्रमित मिले।