जिला न्यायालय में जज व कर्मचारी संक्रमित, सेनेटाइजेशन के लिए 3 दिन बंद रहेगा न्यायालय, इन तारीखों के मुकदमों की बदली तिथि


गाजीपुर। नगर स्थित जिला न्यायालय के सभागार में शनिवार को शिविर लगाकर न्यायाधीश, पुलिसकर्मियों व पीएसी कर्मियों की जांच की गई थी। जिसके बाद बुधवार को कोरोना से संबंधित गठित कमेटी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई। इस बाबत गाजीपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव ने बताया कि जांच में तत्कालीन अपर जिला जज संजय कुमार सिंह प्प्, दीपिका, पूजा कुमारी, साधना कुमारी, मिताली सोनकर, एकता सिंह, प्रगति, अपर सिविल जज जूडि गाजीपुर, राजकिशोरी सिंह, राणा, बृजेश नंद त्रिपाठी, निशांत श्रीवास्तव, आशीष विक्रम सिंह, सुजीत कुमार चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मो. जावेद अंसारी व अंजनी मिश्र संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सेनेटाइजेशन के लिए जिला न्यायालय बंद रहेगा। बताया कि उक्त कार्यदिवसों में अवकाश के दौरान सत्र न्यायालयों में रिमांड कार्य के लिए अपर जिला व सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय प्रथम विष्णुचंद्र वैश्य को अधिकृत किया गया है। 15 अप्रैल को न्यायालयों में नियत जमानत प्रार्थना पत्र तथा एडमिशन की पत्रावलियों में 19 अप्रैल, 16 अप्रैल को न्यायालयों में नियत जमानत प्रार्थना पत्र तथा एडमिशन की पत्रावलियों में 20 अप्रैल तथा 17 अप्रैल को न्यायालयों में नियत जमानत प्रार्थना पत्र तथा एडमिशन की पत्रावलियों में 22 अप्रैल को तय की गई है। 15 अप्रैल को नियत मुकदमों में 3 मई की सामान्य तिथि, 16 अप्रैल को नियत मुकदमों में 4 मई की सामान्य तिथि व 17 अप्रैल को नियत मुकदमों में 5 मई की सामान्य तिथि तय की गई है।