व्यक्तिगत विकास की जगह अब गांव व क्षेत्र के विकास को तरजीह दे रहे ग्रामीण, विकासपरक प्रत्याशी को जिताने की हो रही अपील





सैदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अब पूरे पीक पर हैं। एक तरफ प्रत्याशी जहां लोकलुभावने व बड़े-बड़े वादे करके जनता को मतदान के लिए अपने पाले में खींचने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ मतदाता भी चुनाव में अपने मनपसंद व विकासपरक प्रत्याशी को चुनने में जुटी हुई है। पंचायत स्तर के इस चुनाव में अधिकांश ग्रामीण मतदाता अपने विकास को किनारे करके अबकी बार गांव के विकास को तरजीह दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर अपने विकास के चक्कर में हमने मतदान किया तो वो सिर्फ एक बार होगा और हमें अगले 5 साल तक चुने गए व्यक्ति के कदमों में रहना होगा लेकिन अगर हमने गांव के विकास के बारे में सोचकर प्रत्याशी को चुना तो इससे हमारा व्यक्तिगत विकास भले न हो, लेकिन इससे गांव का जो विकास होगा वो हर मायने में बेहतर होगा। इसी क्रम में क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के राहुल यादव, संदीप यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि अबकी बार वो गांव की समस्याओं को दूर करने वाले व्यक्ति को ही गांव की कमान सौंपेंगे। ऐसा व्यक्ति जो अपनी बजाय गांव के विकास को केंद्रित करके चुनाव लड़े, उसे ही हम मतदान करेंगे। बताया कि हमारे ग्राम सभा में बड़ीबारी, लमहीं, छतरिया व मड़ई गांव आते हैं। कमोबेश ऐसी ही आवाज अब हर क्षेत्र से उठ रही है कि हम गांव के विकास को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे और यही अपील आयोग व प्रशासन भी करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीसीएस 2020 - 10वीं रैंक हासिल कर प्रशांत बने सीडीपीओ, अब भी कर रहे आईएएस की तैयारी
चैत्र नवरात्रि : आस्था का प्रमुख केंद्र बना चकेरी धाम, महाभारत कालीन रहस्यमयी पोखरे का है धार्मिक महत्व >>