पीसीएस 2020 - 10वीं रैंक हासिल कर प्रशांत बने सीडीपीओ, अब भी कर रहे आईएएस की तैयारी





भीमापार। पीसीएस-2020 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को क्षेत्र के भीमापारवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। परीक्षा में मंगारी निवासी प्रशांत कुमार सिंह ने 10वीं रैंक हासिल करते हुए सीडीपीओ का पद हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सीडीपीओ पद पर चयन के बाद सभी बधाई देने के लिए उनके घर आ रहे हैं। अशोक कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत ने गांव के प्राथमिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद वाराणसी के यूपी कॉलेज से परास्नातक किया और सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनकी इच्छा सिविल सेवा में जाने की थी। पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद प्रशांत ने बताया कि इसके बावजूद अब भी वो आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया। प्रशांत के पिता अशोक भीमापार स्थित संयुत् क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे अब वो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। प्रशांत 3 बहनों के बीच इकलौते भाई हैं। उनकी मां बिंदु सिंह सरल स्वभाव की गृहणी हैं और बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चुनाव, नवरात्रि व रमजान के लिए हुई बैठक, धार्मिक सद्भाव रखने की अपील, चुनाव में गड़बड़ी पर रद होगा नामांकन
व्यक्तिगत विकास की जगह अब गांव व क्षेत्र के विकास को तरजीह दे रहे ग्रामीण, विकासपरक प्रत्याशी को जिताने की हो रही अपील >>