चुनाव, नवरात्रि व रमजान के लिए हुई बैठक, धार्मिक सद्भाव रखने की अपील, चुनाव में गड़बड़ी पर रद होगा नामांकन
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में मंगलवार को पंचायत चुनाव, नवरात्रि व रमजान को लेकर संभावित प्रत्याशियों, पुजारियों व मौलवियों की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने कहा कि इस कोरोना काल व धारा 144 के बीच पवित्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है और रमजान का पाक माह भी दो दिनों में शुरू हो जाएगा। कहा कि नवरात्रि और रमजान का एक साथ पड़ना भी ईश्वर की ऐसी इच्छा है ताकि दोनों प्रमुख धर्मों के बीच हम आपसी प्रेम को बनाए रख सकें। कहा कि धार्मिक एकता के साथ दोनों प्रमुख व पवित्र दिनों को पूर्ण करें। इस दौरान किसी भी तरह की को फैलाने या पैदा करने अफवाह से बचें। इसके अलावा मंदिरों व मस्जिदों में ज्यादा भीड़ न लगाने की बात कही। कहा कि पंचायत चुनाव भी बेहद नजदीक हैं, ऐसे में चुनाव को भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराना हमारी व आपकी जिम्मेदारी है। कोतवाल राजीव सिंह ने कहा कि हम हर किसी पर नजर रख रहे हैं, हर गांव में हमारे लोग तैनात हैं और किसी भी तरह की गलत गतिविधियों की शिकायत पर नामांकन तक रद होने की संभावना है। कहा कि आचार संहिता के साथ कोरोना गाइड लाइंस का पूरी तरह से पालन करें। प्रत्याशियों से अपील किया कि वो शराब व मुर्गा की जगह जनहित में मास्क व सैनेटाइजर बांटकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस मौके पर एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव, सूर्यकांत मिश्र, सुनील यादव आदि रहे।