सुमित हत्याकांड का आरोपी है महिला का हत्यारा, दो बड़ी घटनाओं के बाद छुट्टी पर गए एसओ





खानपुर। थानाक्षेत्र के दो दिनों के अंदर लगातार महिला संग घर में घुसकर दुष्कर्म व महिला की पीट-पीटकर हत्या होने के बाद अब थानाध्यक्ष का छुट्टी पर चले जाना अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रति उनकी गंभीरता पर प्रश्न खड़े करता है। थानाक्षेत्र के मौधा चौकी स्थित एक गांव में बीते शनिवार की रात एक अधेड़ महिला संग अज्ञात बदमाश ने पहले घर में घुसकर रात के अंधेरे में अज्ञात अपराधी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसके अगले ही दिन रविवार को नईकोट निवासिनी महिला श्यामदुलारी की एक मनबढ़ व हत्या के आरोप में जमानत पर बाहर चल रहे हत्यारोपी द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले इस कदर बड़े व आक्रोशित करने वाले थे कि एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने दलबल के साथ मुआयना किया था। दुष्कर्म के मामले में एसपी मौके पर डॉग स्क्वॉड व सर्विलांस टीम में भी लेकर पहुंचे थे, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं हत्या के मामले में फॉरेंसिक टीम पहुंची। महिला की हत्या के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं दुष्कर्म पीड़िता अब हर आहट से डर जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि हत्या के 3 आरोपियों में से मुख्य आरोपी मनोज यादव पूर्व में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया है। बताया कि कई साल पूर्व सैदपुर के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी सुमित लोहिया हत्याकांड में भी मनोज आरोपी है और जमानत पर बाहर आया था। उसके साथ प्रदीप चौरसिया व वकील यादव भी आरोपी हैं। हौसलाबुलंद हत्यारे मनोज ने पुलिस की नाकामियों से पर्दा उठाते हुए न सिर्फ दिनदहाड़े महिला की पीट-पीटकर हत्या की, बल्कि अब तक पुलिस के शिकंजे से फरार भी है। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की जगह थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह छुट्टी पर चले गए हैं। जिसके चलते क्षेत्र में उनकी कार्यशैली पर चर्चाएं हो रही हैं। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि दोनों घटनाओं पर पुलिस की सतर्क निगाह है और जगह जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे उपनिदेशक, मिला खामियों का भंडार
एक ही दिन पड़ रहे होलिका व शब-ए-बारात, ईश्वर-अल्लाह भी चाहते हैं हिंदु-मुस्लिम एकता - एसडीएम >>