विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे उपनिदेशक, मिला खामियों का भंडार





भीमापार। स्थानीय बरहपार नसरतपुर के सेमरौल में सोमवार को पंचायत मंडल वाराणसी के उपनिदेशक अनिल कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच में काफी कमियां मिलीं। गांव में बने शौचालय, सड़क, नाली आदि के निर्माण में उपनिदेशक को भारी खामियां मिलीं। इस बाबत उपनिदेशक ने कहा कि जांच की गई है। रिपोर्ट भेजने के बाद कार्रवाई कराई जाएगी। जांच के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ थी। कपिल देव सिंह, सत्यप्रकाश, गुड्डू राम, सभाजीत कुशवाहा, आलोक सिंह, सोनू सिंह, शैलेष राम, प्रमोद राम, रमेश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेद इंटरनेशनल स्कूल के अनोखे मैत्री मैच में ‘तहसील’ को ‘कोतवाली’ ने दी मात, 55 साल के लेखपाल धीरेंद्र सिंह को मिला युवाओं वाला खास अवार्ड
सुमित हत्याकांड का आरोपी है महिला का हत्यारा, दो बड़ी घटनाओं के बाद छुट्टी पर गए एसओ >>