एक ही दिन पड़ रहे होलिका व शब-ए-बारात, ईश्वर-अल्लाह भी चाहते हैं हिंदु-मुस्लिम एकता - एसडीएम
जखनियां। स्थानीय भुड़कुड़ा कोतवाली में सोमवार को आगामी पर्व होलिका, होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने सभी से होली व शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि होलिका व शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहा है। कहा कि ईश्वर-अल्लाह भी यही चाहते हैं कि हम सभी हिंदु-मुस्लिम भाई एक साथ आपस में मिलजुल कर पर्व मनाएं। अपील किया कि दोनों धर्मों के लोग आपसी मेलजोल के साथ पर्व मनाएं। सीओ ने कहा कि किसी भी तरह का विवाद या नाराजगी होने पर बात बिगड़ने से पूर्व तत्काल हमें सूचना दें। इस दौरान बैठक में एक युवक ने रायपुर गांव में होलिका दहन के विवाद के बारे में बताया तो कोतवाल को निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। कोतवाल अनुराग कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप उर्फ मशाला सिंह, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, भुल्लन यादव, इंद्रजीत सिंह उर्फ अंटू, अशोक जायसवाल, सन्तोष सिंह, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह, अवधेश यति, आनन्द सिंह, सिकन्दर अली, आफताब, फारूक अली, मो. अली, ताहिर हुसैन, उमेश कुमार सिंह आदि रहे।