मऊ-पिपरीडीह के बीच अंडरपास के लिए 28 जगह 26 को ही ब्लॉक होगा यातायात, इन ट्रेनों पर होगा असर





वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मऊ-पिपरीडीह के मध्य समपार सं. 2‘सी‘ पर अण्डर पास निर्माण कार्य के चलते 28 मार्च को लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक को अब परिचालनिक कारणों के चलते 26 को ही लिया जाएगा। जिसके चलते गाड़ियों को नियंत्रण एवं शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा। जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन की दिशा में अब 25 मार्च को लखनऊ जं. से चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। वहीं 26 मार्च को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी। इसके अलावा 26 मार्च को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेशन से चलायी जायेगी। 26 मार्च को ही प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ जं. विशेष गाड़ी औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जाएगी। बताया कि इस दौरान 26 मार्च को 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 30 मिनट नियंत्रित करके चलाई जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नन्हें कंदर्प ने भारत में ऊंचा किया गाजीपुर का मस्तक, प्रतियोगिता में किया इंडिया टॉप
समुचित नींद न आने की समस्या से पीड़ित हैं विश्व की 50 प्रतिशत आबादी, नींद की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां >>