नन्हें कंदर्प ने भारत में ऊंचा किया गाजीपुर का मस्तक, प्रतियोगिता में किया इंडिया टॉप





देवकली। जीटीबी दिल्ली द्वारा संचालित माइंडवार्स के तहत आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें सरवरनगर स्थित होलीक्रॉस इंग्लिश स्कूल के कक्षा 7वीं के कंदर्प तिवारी ने कुल 11,679 अंक हासिल कर पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल समेत गाजीपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। होलीक्रॉस स्कूल से प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य चन्रसेन तिवारी ने बताया कि कंदर्प उनका पुत्र है। बताया कि वो हमेशा से पढ़ाई में बेहद जहीन था। उसकी उपलब्धि ने आज पूरे देश में मेरा व हमारे जिले का सिर ऊंचा किया है। कंदर्प की उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविंद पांडेय ने बधाई दी और शुक्रवार को उसे स्कूल में सम्मानित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवा समाजसेवी ने मंदिर निर्माण को भिजवाया बिल्डिंग मैटेरियल, समाजसेवा में रहते हैं आगे
मऊ-पिपरीडीह के बीच अंडरपास के लिए 28 जगह 26 को ही ब्लॉक होगा यातायात, इन ट्रेनों पर होगा असर >>