वोट देते समय ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो न कभी झुके, न कभी टूटे, कर्मठ व ईमानदार जनप्रतिनिधियों में विश्वास रखती है भाजपा - स्वतंत्रदेव सिंह





गाजीपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा ग्राम चौपाल कार्यक्रम को लेकर नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा अपने कर्मठ, निष्ठावान व ईमानदार जनप्रतिनिधियों के चुनाव में विश्वास रखती है। कहा कि हमारे संगठन एवं नेतृत्व की सोच व विचार में हमेशा देश व मां भारती का जय जयकार रहा है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वोट देते समय सिर्फ राष्ट्रवाद के लिए ऐसे नेता का चुनाव करें जो कभी झुके नहीं और कभी टूटे नहीं। कहा कि हमारे महामनीषियों ने पार्टी व संगठन को बहुत ही कष्ट तथा मेहनत से सींचा है। भाजपा नेतृत्व राष्ट्रवादी कार्यकर्ता के निर्माण एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक की समृद्धि एवं विकास के लिए कार्य करता है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भवानी सिंह ने ग्राम चौपाल की समीक्षा करते हुए कहा कि बैठकों मे विषय के प्रति पूरा अध्ययन व विषय पर चर्चा पार्टी की बैठकों में होनी चाहिए। एक-एक विषय का संकलन डायरी में करने के महत्व को समझाते हुए कहा कि समयबद्ध ढंग से कार्य का सम्पादन सुनिश्चित हो तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कार्यकर्ता का नैतिक दायित्व है। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधान संगठन है, जहां छोटा से छोटा कार्यकर्ता बड़ा नेता बनने की हैसियत तथा योग्यता लेकर आगे बढ़ता है। पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि संगठन का निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं को मानना, उनका संगठन के प्रति निष्ठावान होना सिद्ध करता है और भाजपा कार्यकर्ता संगठन की वह मजबूत नींव हैं जो पार्टी को सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक अलका राय, जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह, प्रो. बाबूलाल बलवंत, कृष्ण बिहारी राय, प्रभुनाथ चौहान, शिवपूजन राम, प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, डॉ विजय यादव, डॉ शोभनाथ यादव, राजेश्वर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुसाइड नोट छोड़ पटरी पर लेट गया युवक, मौत
देवराज यादव की झोपड़ी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्वांचल के यादव वोट में लगाई सेंध, कहा - ‘ये वंशवाद वाली सपा नहीं बल्कि राष्ट्रवाद वाली भाजपा है’ >>