भारत व इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच शुरू होते ही सिधौनावासी चहके, क्रिकेटर सूर्यकुमार के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने पर लोगों में हर्ष





खानपुर। क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अब भारतीय टीम में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बन चुके हैं। इन दिनों भारत व इंग्लैंड के बीच चल रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच में सूर्यकुमार के शामिल किए जाने व मैदान पर उतरने के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल रहा। रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे मैच के पूर्व जैसे ही नवेले क्रिकेटर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम की कैप थमाई गई तो उनके स्वजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में उत्साह का माहौल बन गया। जो क्रिकेटर नहीं था और जिसे क्रिकेट का ककहरा भी नहीं मालूम था, वो भी सूर्यकुमार की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा था। हथौड़ा गांव सहित अन्य गांवों के शुभचिंतकों ने सूर्यकुमार के चाचा और पूर्व क्रिकेट कोच विनोद कुमार को बधाई दिया। कोच ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने के बाद अब प्रचंड फार्म में चल रहे सूयकुमार को नजरअंदाज करना मुश्किल है। कहा कि पहले टी-ट्वेंटी मैच में हारने के बाद भारत जबरदस्त तरीके से सीरीज में वापसी करेगा और श्रृंखला जीतेगा। हमें पूरी उम्मीद है भारतीय टीम के श्रृंखला जीतने में सूर्यकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : शत प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना में 1 दिन शेष, 500 ने कराया पंजीकरण, वसूले 30 लाख
नशे में धुत कार चालक ने बोलेरो को मारी टक्कर, मासूम समेत मां-बाप की हालत गंभीर >>