दोस्त की गिरफ्तारी से डरकर फरार हुआ बड़ा दलाल चढ़ा औड़िहार आरपीएफ के हत्थे, जेब से मिले सवा 2 लाख के ई-टिकट





सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा व देवरिया के एसआई अबु फरहान ने अपनी टीम के साथ एक सप्ताह के अंदर दूसरे बड़े दलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों की कीमत के 122 ई-टिकटों को बरामद किया है। बीते दिनों गिरफ्तार आफताब अंसारी से पूछताछ के सिलसिले में बुधवार को आरपीएफ प्रभारी को सूचना मिली कि बलिया में टिकटों का कारोबार फल फूल रहा है। जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ अभियान चलाया। इस बीच सूचना मिली आरोपी टिकटों को लेकर औड़िहार से गुजरने वाला है। इस बीच औड़िहार जंक्शन पर आई पवन एक्सप्रेस में छापेमारी की और ट्रेन में सवार दलाल को गिरफ्तार कर थाने लाए। उसके पास से आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी पर बने 2 लाख 29 हजार 55 रूपए कीमत के कुल 122 ई-टिकट बरामद हुए। उसने अपना नाम अमित कुमार तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी जैदोपुर मठिया, बांसडीह बलिया बताया। उसने बताया कि वो प्रतिबंधित ओशियन ओ सुपर एक्सटेंशन से टिकट निकालता था। उसके पास से आईआरसीटी की कई यूजर आईडी भी मिली। आरोपी अपने घर से लैपटॉप से टिकट बनाता था। उसका साथी दीपक गुप्ता बीते 16 फरवरी को ही गिरफ्तार हुआ था। उसने स्वीकार किया कि वो उसके साथ मिलकर काम करता था। बताया कि वो बीते 3 सालों से ये काम करता था और जब उसका साथी दीपक पकड़ा गया, तभी वो बचने के लिए मुंबई भाग गया था और आज वापस आते समय गिरफ्तार हो गया। इस दौरान टीम में कां. कृष्णगोपाल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर का खेमा छोड़कर दूसरे के खेमे गया पट्टीदार तो प्रधान प्रतिनिधि ने लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान
ऐतिहासिक चौमुखनाथ धाम में लगा महाशिवरात्रि का मेला, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा क्षेत्र >>