ऐतिहासिक चौमुखनाथ धाम में लगा महाशिवरात्रि का मेला, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा क्षेत्र





देवकली। स्थानीय धुआर्जुन स्थित चौमुखनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया गया। जहां सुबह से ही भारी भीड़ लगी रही। पूरे दिन हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर जलार्पण करने से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उक्त मंदिर में ऐतिहासिक शिवलिंग में चारो तरफ मुख हैं। इसलिए मंदिर में चारो तरफ से द्वार बनाया गया है। शिवलिंग खुदाई के दौरान जमीन से निकला और जनसहयोग से मंदिर का निर्माण भी कराया गया। लेकिन आज तक पुरातत्व विभाग अथवा सरकारी स्तर पर रख रखाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए। समिति के अध्यक्ष बेचन राय ने बताया कि उक्त धाम को पर्यटक केन्द्र के रुप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान मेले में सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी, कोतवान राजीव सिंह, भितरी चौकी इंचार्ज समेत सादात थानाध्यक्ष लगातार चक्रमण कर रहे थे। पंकज राय, विनोद राय, सुरेन्द्र राय, सूर्यदेव राय, सुधीर पाण्डेय, दिलीप राम, जुगनु राजभर, ग्रामप्रधान रेखा राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दोस्त की गिरफ्तारी से डरकर फरार हुआ बड़ा दलाल चढ़ा औड़िहार आरपीएफ के हत्थे, जेब से मिले सवा 2 लाख के ई-टिकट
टीकाकरण के बावजूद सावधानी जरूरी, शरीर में पहले ही तरह की मौजूद रहता है वायरस, बस मजबूत होती है इम्युनिटी - एसीएमओ >>