घर का खेमा छोड़कर दूसरे के खेमे गया पट्टीदार तो प्रधान प्रतिनिधि ने लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान



मरदह। थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ावीर गांव में पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर दंबगों ने घर में घुसकर पड़ोसियों को लाठी डण्डे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि प्रभाकर चौहान व रामनवल चौहान के बीच वर्षों से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। रामनवल चौहान अपने पट्टीदार के खेमे से बाहर दूसरे के खेमे में चले गए। जिससे प्रधान पक्ष पहले से ही खुन्नस में रहता था। इस बीच चुनाव को लेकर गांव में चुनावी माहौल फिर गर्म है। हर जगह चुनाव की चर्चा जोर शोर से चल रही है। आरोप है कि इसी बीच प्रधान पक्ष के लोगों ने गोलबंदी करके अपने पड़ोसी के घर जाकर उन पर टूट पड़े। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन घायल हो गए। उनमें गंभीर रूप से घायल रामनवल चौहान 65 समेत सुधीर चौहान 32 व पुनीत चौहान 22 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के 3 लोग आंशिक घायल थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब 1 दर्जन के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।