एकमुश्त समाधान योजना में कैंप लगाकर वसूले 21 लाख, 210 बकाएदारों ने कराया पंजीकरण



मरदह। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत भोजापुर उपकेंद्र पर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं ने 21 लाख रूपए जमा कराए। एसडीओ मरदह अभिषेक राय ने बताया कि मरदह सब डिवीजन के अंतर्गत सभी उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 210 लोगों का ओटीएस के तहत पंजीकरण कराकर कुल 21 लाख रूपए जमा कराए गए। बताया कि कैंप में बेहद भीड़ रही। एसडीसी विजयशंकर राय ने बताया कि सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना को पूर्ण रूप से संचालित किया जा रहा है। कहा कि जो भी बकायेदार उपभोक्ता हैं, वो तत्काल इस योजना का लाभ लेते हुए अपने बकाया बिल को जमा कर दें। सरकार द्वारा शत प्रतिशत सरचार्ज माफी की योजना 15 मार्च तक है, जो बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका है। अवर अभियंता नीरज सोनी, विजयशंकर राय, जेई मिथिलेश यादव, त्रिभुवन, संजय यादव, सुनील यादव, इकरार, आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।