बहरियाबाद दुष्कर्म कांड : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, कहा - ‘कभी जेल से बाहर न आ सके दुष्कर्मी, ऐसी होगी कार्रवाई’
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी मासूम बालिका के साथ विगत शुक्रवार की देर शाम को पड़ोसी युवक द्वारा किए गए दुष्कर्म के दो दिन बाद रविवार को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने एवं पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अपराधी को जल्द से जल्द जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि वह कभी जेल से बाहर न आ सके। कहा कि पीड़ित परिवार की लड़ाई उत्तर प्रदेश सरकार पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। लोगों से कहा कि किसी भी गरीब को असहाय समझकर ज़ुल्म करें और रोने भी न दे, ऐसी मानसिकता के लोगों को कुचलने का कार्य प्रदेश का क़ानून करेगा। मंत्री ने कहा कि अपराध मुक्त यूपी बनाने के लिए योगी सरकार कृत संकल्पित है। आरोपित पक्ष द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को हर तरह से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करेगा। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि पीड़ित परिवार के साथ चार वर्ष पूर्व भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी और उस समय कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, इस सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार ने हमें फिलहाल ऐसा कुछ नहीं बताया है। लेकिन अगर पीड़ित परिवार ऐसा चाहती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सपा के सरकार में गरीब की इज्जत, इज्जत नहीं होती थी। इसी कारण ऐसे अपराधी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ा है। इस दौरान वहां मौजूद सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी से घटनाक्रम की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा, संदीप सिंह सोनू, हरिकेश सिंह, पंकज सिन्हा, ऋषिराज, राणा राजभर, जोगिन्दर प्रधान, हंसराज राजभर आदि रहे।