कोरोना टीकाकरण को लेकर बढ़ने लगी जागरूकता, सैदपुर सीएचसी पर पहली बार टीकाकरण को जुटी भारी भीड़, 428 में से 329 रहे मौजूद
सैदपुर। कोरोना के टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बाद पहली बार गुरूवार को ऐसा दिन रहा जब टीकाकरण को भारी संख्या में न सिर्फ भीड़ जुटी, बल्कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता भी देखने को मिला। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरूवार को क्षेत्र के राजस्वकर्मियों, ब्लॉक कर्मियों, पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कुल 428 में से 329 लोगों ने टीका लगवाय। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने स्पष्ट बताया कि इतने दिनों में पहली बार ऐसी जागरूकता देखने को मिली। जबकि इसके पूर्व में भी कई बार 400 से अधिक लोगों की सूची आई थी लेकिन जिस तरह से 329 लोगों द्वारा आज आगे बढ़कर टीकाकरण कराया गया, उससे साफ लग रहा है कि अब लोगों में टीकाकरण को लेकर फैला भ्रम अब दूर होकर जागरूकता में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर जरूर से टीकाकरण कराएं और खुद सुरक्षित रहने के साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। इस मौके पर डॉ. रविशंकर, चंद्रगुप्त सिंह, सूरज रावत, आराधना यादव, धनंजय यादव, अखिलेश यादव आदि रहे।
...............................
देवकली। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरूवार को अधीक्षक डॉ. एसके सरोज के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कर्मियों व सफाईकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान दोपहर तक कुल 151 कर्मियों ने टीका लगवा लिया था। सुबह पहला टीका पंचायत कार्यालय सचिव मनोज चौबे ने लगवाया व दूसरा टीका वीरेन्द्र यादव ने लगवाया। इस मौके पर जयप्रकाश पाल, संदीप यादव, अजीत कुमार, संजय यादव, राजेश यादव, अमित वर्मा, डॉ. राहुल पांडेय, स्नेहलता, सेराज अहमद आदि रहे।