अपनी झूठी शान बचाने को काले कृषि कानूनों को खत्म नहीं कर रही सरकार, पीएम बनने के बाद किसानों का दर्द भूल चुके हैं मोदी - सुनील राम





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरूवार को कस्बा स्थित शिव मंदिर पर कार्यकर्ता सम्मेलन व किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी व जवान विरोधी आचरण कर रही है। कहा कि किसान जिस कानून को चाह भी नहीं रहा उसे केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। कहा कि पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस समय उन्होंने खुद नियंत्रण खरीद मूल्य पर कानून की मांग की थी। लेकिन आज प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद वो किसानों का दर्द भूल चुके हैं। ब्लॉक अध्यक्ष देव नारायण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार व महंगाई में गोते लगा रही है। पेट्रो उत्पादों के मूल्य आसमान छू रहे और सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा। रेल किराया, बिजली आदि सब महंगाई में गुम होती जा रही है। कहा कि कई महीनों से किसान इस काले कानून को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार सिर्फ अपनी झूठी शान बचाने के लिए कानून को खत्म नहीं कर रही। इस मौके पर चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता, सर्वानंद चौबे, डॉ महेंद्र राम, बृजेश गौतम, डॉ अजीत भारती, रामप्रवेश पांडेय, राजेश तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पुलिस व आरपीएफ की मुस्तैदी ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को बनाया विफल, बेटिकट समेत ट्रेन से कॉलेज जाने वालों को भी पुलिस ने हटाया
कोरोना टीकाकरण को लेकर बढ़ने लगी जागरूकता, सैदपुर सीएचसी पर पहली बार टीकाकरण को जुटी भारी भीड़, 428 में से 329 रहे मौजूद >>