टीएलएम मेले में मेजबान मखदुमपुर को मिला पहला स्थान, बीएसए ने किया स्मार्ट क्लास व मेले का उद्घाटन





बहरियाबाद/भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को 16 विद्यालयों के टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेले के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा स्कूल में बने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर एवं प्रोजेक्टर पर सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। स्मार्ट क्लास का अवलोकन कर मुख्य अतिथि काफी प्रसन्न दिखाई दिये। इसके बाद सादात खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के साथ न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम मेले का प्रत्येक स्टाल पर जाकर अवलोकन किया और टीएलएम का प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों से टीएलएम के बारे में जानकारी ली। यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि स्मार्ट क्लास के संचालन से बच्चों का ज्ञान स्थायी होगा और वह और रूचि के साथ अध्ययन कर सकेंगे। टीएलएम मेले में पहला स्थान मेजबान प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर, दूसरा स्थान उप्रा विद्यालय जगदीशपुर व तीसरा स्थान प्राथमिक विद्यालय भीमापार को मिला। इस मौके पर एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, संकुल शिक्षक कुद्दूश अहमद, राजेश कुमार ओझा, अनिल यादव, मुकुंद कुशवाहा, पूजा मिश्रा, राम उग्रह यादव, राहुल सिंह, अफसाना खातून, शैलजा, अरुण पाण्डेय, पीयूष सिंह, प्रीति, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना टीकाकरण को लेकर बढ़ने लगी जागरूकता, सैदपुर सीएचसी पर पहली बार टीकाकरण को जुटी भारी भीड़, 428 में से 329 रहे मौजूद
मोबाइल की दुकान में चोरी का पर्दाफाश न होने से फूटेगा लोगों का गुस्सा, जुलूस निकालकर धरना देंगे नागरिक >>