नई एक्सप्रेस ट्रेन का दुल्लहपुर में स्टॉपेज न होने से आमजन परेशान, रेलवे को दिया गया अल्टीमेटम





दुल्लहपुर। मऊ वाया आनन्द बिहार के लिए संचालित 05139 अप और डाउन 05140 एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दुल्लहपुर में न होने से जहां लोगों में आक्रोश है, वहीं आमजन की उम्मीदों को रेलवे ने झटका दे दिया है। इस बाबत उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया ने मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी से उक्त ट्रेन का ठहराव तत्काल दुल्लहपुर में सुनिश्चित करने की मांग की है। कहा कि वाराणसी-मऊ के बीच बहुत ज्यादा आय देने वाले रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर के साथ रेलवे द्वारा किए जा रहे इस तरह के सौतेलेपन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि किसानों के मसीहा दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जन्म स्थली व परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का पैतृक गांव धामूपुर इस स्टेशन से जुड़ा हुआ है। टिकटों की बिक्री के लिहाज से देखा जाए तो यहां से रेलवे को बहुत ही ज्यादा आय होती है। अध्यक्ष ने कहा कि समय रहते रेलवे ने अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम धरना प्रदर्शन को विवश होंगे। कहा कि पूर्व की तरह यहां एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव दिया जाय, ताकि यात्रियों को सहूलियत हो सके। इस मौके पर सपा नेता लालजी यादव, नरेंद्र कुशवाहा, डॉ अनिल यादव, रामअवध यादव, केशव यादव, कतवारू कुशवाहा, वीरेन्द्र चौहान, पूर्व जिपं सदस्य डॉ. रामवृक्ष सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 30वें क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन, दौड़ में पंकज व सरिता ने मारी बाजी तो जैवलिन थ्रो में उजाला व राहुल रहे अव्वल
पत्रकार के पिता को धमकाने पर पत्रकारों ने एसपी सिटी को दिया पत्रक >>