कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने खुद कराई चोरी और लिखवा दिया फर्जी मुकदमा, चोरी के सामान संग गिरफ्तार





गोंडा। जिले के खरगूपुर थाने में अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराये गये एक मुकदमे में चोरी का झूठा मुकदमा लिखवाना वादी को महंगा पड़ गया। जिसके बाद हकीकत सामने आने पर पुलिस ने उल्टा वादी को ही गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया। बीते 26 नवम्बर को इन्द्रजीत दुबे पुत्र राजकुमार दुबे निवासी ग्राम पथवलिया द्वारा बिजली का सामान चोरी हो जाने की खरगूपुर थाने में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके मामले में एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया था। जिसके बाद जांच में चला कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्राम जानकी नगर पोखरा में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य दिग्विजय कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर इन्द्रजीत दूबे द्वारा कराया गया है। यही नहीं कार्य के बाद शेष बचे विद्युत उपकरणों को बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा वापस जमा कराने के लिए इन्द्रजीत को नोटिस भी जारी की गयी थी। लेकिन इंद्रजीत द्वारा बचे हुए करीब 5 लाख कीमत के सामानों को जमा न करके एक षड्यंत्र के तहत अपने घर के पीछे छुपा दिया गया था और कुछ सामान कबाड़ियों को बेच देने की बात भी सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने वादी इन्द्रजीत दुबे को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से उक्त सामानों को बरामद किया और उसे जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी के खुलासे के लिए व्यापार समिति ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
स्वच्छता के लिए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक >>