मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी के खुलासे के लिए व्यापार समिति ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
सैदपुर। नगर के एलआईसी कार्यालय के बगल में स्थित मोबाइल की दुकान में लाखों के मोबाइल चोरी के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में चोरों की तत्काल गिरफ्तारी व क्षेत्र में बीते दिनों में बढ़े चोरियों के मामलों को रोकने के लिए उद्योग व्यापार समिति ने क्षेत्राधिकारी को पत्रक दिया है। सोमवार को पत्रक देकर समिति ने कहा कि कुछ दिनों के अंदर नगर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। 10 दिसंबर को पहले मनोज बरनवाल के गोदाम का ताला व तिजोरी तोड़कर अंदर से 4 लाख रूपए चोरी हो गए। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित अमित सेठ की दुकान में चोरी का प्रयास किया लेकिन दुकान में सेंसर लगे होने के चलते चोर सफल नहीं हो सके। बताया कि नगर में कमजोर पुलिसिंग के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। चोर भी पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे हैं। कहा कि इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों का बड़ा नुकसान होता है। उन्होंने 72 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए मांग किया कि अगर चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो सभी व्यापारी धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर बब्बी जायसवाल, संजय जायसवाल, रंजन जायसवाल, अनुराग जायसवाल, सौरभ जायसवाल आदि रहे।