स्वच्छता के लिए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक





कर्नलगंज। स्थानीय कस्बे में मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने ‘हम सबने ठाना है, कर्नलगंज को स्वच्छ बनाना है’ के नारे व स्वच्छता जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ बस स्टॉप चौराहे के पास व परसपुर रोड के साथ ही अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया और कस्बे को स्वच्छ बनाने की अपील की। नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा इधर-उधर कूड़ा कचरा व गंदगी ना फेंककर कूड़ेदान में डालने व सरकार के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग कर कस्बे को साफ सुथरा रखने की बात कही। उन्होंने गंदगी से उत्पन्न होने वाली विभिन्न बीमारियों और उससे होने वाले नुक़सान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने खुद कराई चोरी और लिखवा दिया फर्जी मुकदमा, चोरी के सामान संग गिरफ्तार
नसीरपुर में 6 सालों में भी नहीं बन सका 479 लाख का फायर स्टेशन, वेद फाउंडेशन समेत 3 संगठनों का पत्रक लेकर मंत्री तक पहुंचे अनुराग >>