पूंजीपतियों के हाथ में हमारी जमीनें देना चाह रही केंद्र सरकार - लालजी


दुल्लहपुर। क्षेत्र के झोटारी धामूपुर स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज परिसर में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें केन्द्र सरकार के इशारे पर दिल्ली में किसानों पर लाठी चार्ज के घटना की निंदा की गई। वरिष्ठ नेता लालजी यादव ने कहा कि अपने हक की बात करने वाले किसानों को पुलिस की लाठी खानी पड़ रही है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। कहा कि सरकार कृषि बिल पास करके हमारी जमीन पूंजीपतियों के हाथ में देना चाहती है। कहा कि किसानो को उनकी आय दोगुनी करने का लालच देकर सड़क पर लाने का काम शुरू कर दिया। कहा कि हम ऐसे कानून को लागू नहीं होने देंगे। देश का किसान अपने हक के लिए सड़क पर उतर आया है और अब सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गरीब राम, केशव यादव, नरेंद्र कुशवाहा, डॉ अनिल यादव, रामअवध यादव, डॉ रामवृक्ष यादव, रामजन्म यादव, डॉ लल्लन यादव आदि रहे। अध्यक्षता मेजर यादव व संचालन निवर्तमान प्रधान जनार्दन यादव ने किया।