सड़क निर्माण को सभासद ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक, टेंडर के 3 साल बाद भी नहीं हो सका पूरा





सैदपुर। नगर पंचायत वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने वार्ड 4 स्थित सड़क निर्माण के बाबत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्रक भेजकर शिकायत की है। सभासद ने पत्र में बताया कि वार्ड 4 में 3 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के लिए टेंडर कराया गया था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज तक वो सड़क का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मुहल्लेवासियों का जीवन नारकीय हुआ है। बताया कि सड़क न बनने के चलते वहां नालियों का गंदा पानी साल भर जमा रहता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। बताया कि इसी तरह फुलवारी-रावल मार्ग पर भी सड़क निर्माण की यही स्थिति है। उन्होंने सड़क निर्माण कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूंजीपतियों के हाथ में हमारी जमीनें देना चाह रही केंद्र सरकार - लालजी
गांव-गांव, घर-घर जाकर ढूंढे जाएंगे कुष्ठ के मरीज, 13 फरवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान >>