अज्ञात वाहन ने दुकान जा रहे दुकानदार को रौंदा, दर्दनाक मौत से मचा कोहराम





नंदगंज। थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा गांव के समीप वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह दुकान जा रहे कपड़ा व्यवसायी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नैसारा गांव निवासी संजय यादव 45 पुत्र रामजन्म यादव शुक्रवार को घर से सिरगिथा स्थित अपनी दुकान के लिए चले। रामपुर बंतरा गांव के पास एनएच पर किसी वाहन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई शिवशंकर यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है। मृतक की तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। पत्नी उर्मिला देवी सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एनएसयूआई के महासचिव बने फरहान
3 माह से प्रिंटर खराब होने से खाताधारक परेशान, प्रबंधन की आज-कल से आ चुके हैं आजिज >>