एनएसयूआई के महासचिव बने फरहान


गाजीपुर। कांग्रेस द्वारा एनएसयूआई के पूर्वी उत्तर प्रदेश की इकाई का गठन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में नई जिम्मेदारी सौंपी गई। नई इकाई में ग़ाज़ीपुर से फ़रहान अंसारी को प्रदेश महासचिव चुना गया। फरहान को महासचिव चुने जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बधाई देते हुए कहा कि ये फ़रहान अंसारी के लगन और संघर्ष का नतीजा है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज