लगातार 9वीं बार यूपीएमपीएचएमए के अध्यक्ष बने अमित


गाजीपुर। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में बतौर चुनाव अधिकारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ सुरेंद्र सिंह और प्रेक्षक अतिंद्र सिंह की देखरेख में सभी ब्लाकों से आए हुए लिपिक संवर्ग के बीच शुक्रवार को संपन्न हुआ। चुनाव में अमित राय को अध्यक्ष, मनिंद्र नाथ, शिवबली मिश्रा को मंत्री व हेमंत कुमार को निर्विरोध रूप से कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित मंत्री शिवबली मिश्रा ने बताया कि अमित राय संगठन के लिए लगातार निर्विवाद रूप से कार्य करते रहे हैं। इसलिए लगातार 9वीं बार अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश अग्रवाल, जय प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र यादव, फैजुद्दीन सिद्दीकी, उमेश रावत, उपाध्यक्ष एसपी उपाध्याय, रविकांत चौबे, साजिद अंसारी, नागेंद्र सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह यादव, अनिल कुमार चौबे, शशि भूषण सिंह, संगठन मंत्री सुनील उपाध्याय, दीपक राय, राजकिशोर राम, विनय गुप्ता, अनूप चतुर्वेदी, राजेंद्र यादव, संप्रेक्षक आलोक उपाध्याय व चंदा दुबे को संरक्षक चुना गया।