उपशिक्षा निदेशक ने किया डीएलएड कॉलेजों का औचक निरीक्षण, 3 कॉलेजों को नोटिस जारी, मान्यता प्रत्याहरण की बात से मचा हड़कंप





सैदपुर। क्षेत्र के विभिन्न डीएलएड कॉलेजों का औचक निरीक्षण बुधवार को डायट प्राचार्य व उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने किया। इस दौरान 3 कॉलेजों में एक भी प्रशिक्षु अथवा कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला, जबकि सिर्फ एक कॉलेज में कुछ बच्चे पाए गए। जिसके बाद प्राचार्य ने उन कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है। बीते दिनों परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव द्वारा पत्र भेजकर निर्देश दिया गया था। जिसके बाद 20 जनवरी को कुल 238 डीएलएड संचालित निजी महाविद्यालयों को 10 पत्रों के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर अनुमोदित कर्मचारियों का डेटाबेस मांगा गया था। लेकिन अब तक कार्यालय को सिर्फ 55 महाविद्यालयों ने ही अपने विवरण भेजे थे। जिसके बाद बुधवार को प्राचार्य द्वारा विवरण न देने वाले महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वो खानपुर स्थित श्री रामकरन महाविद्यालय समेत फरिदहां स्थित शिव महाविद्यालय, विक्रमपुर गोड़ारी स्थित एस यादव महाविद्यालय व हीरा सिंह महाविद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उनमें से सिर्फ रामकरन कॉलेज पर ही कुछ बच्चे पढ़ते मिले, जबकि बाकी तीनों पर बच्चों समेत कर्मचारियों की भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालयों के प्रबंधकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति शून्य क्यों थी और विवरण समय से न देने के पीछे क्या कारण है। कहा कि ऐसे में क्यों न उनके महाविद्यालय के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के साथ ही मान्यता प्रत्याहरण के लिए महानिदेशक को पत्र भेजा जाए। इस कार्रवाई के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिविल जज जूडि ने दी तिरंगे को सलामी, शासनिक उपेक्षा के शिकार शहीद स्तंभ पर किया शहीदों को याद
आम आदमी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत हुए आनंद >>