सिविल जज जूडि ने दी तिरंगे को सलामी, शासनिक उपेक्षा के शिकार शहीद स्तंभ पर किया शहीदों को याद





सैदपुर। भारत का 72वां गणतंत्र दिवस नगर स्थित मुंसफी परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सिविल जज अजय कुमार द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के साथ ही परिसर में स्थित शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते उपेक्षित हो चले शहीद स्तंभ पर भी नमन किया गया। सिविल जज ने मंगलवार की सुबह तय समय पर परिसर में झंडारोहण किया। इसके बाद वो परिसर में ही दूसरी तरफ स्थित शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक पर पहुंचे और उसकी सफाई कराकर वहां शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर बार अध्यक्ष सुनील पांडेय, कर्मचारी मनीष पांडेय, मुंसरिम रामराज, अजीत किशोर, रतन श्रीवास्तव, दिलीप यादव, अधिवक्ता शिवाधार पांडेय, अवनीश चौबे, ओमप्रकाश सिंह, बचाउ प्रसाद, लल्लन सिंह, मुन्ना सिंह, राजेंद्र प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीबी इंटरनेशनल स्कूल पर अनुशासित परेड कर बच्चों ने मोहा मन, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
उपशिक्षा निदेशक ने किया डीएलएड कॉलेजों का औचक निरीक्षण, 3 कॉलेजों को नोटिस जारी, मान्यता प्रत्याहरण की बात से मचा हड़कंप >>