13 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, पूरी न होने पर एक सप्ताह में करेंगे आंदोलन





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय के नेतृत्व में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ओमप्रकाश राय से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने 13 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्याओं के प्रति गम्भीरता दिखाते हुए एक सप्ताह में निस्तारित करने का भरोसा दिलाया। शिक्षकों ने मांगों के बाबत बताया कि कमरुद्दीन के निलम्बन की वापसी, बकाये के भुगतान, अवकाश प्राप्त होने वाले शिक्षकों के पत्रावली को अग्रसारित करने, बॉयोमेट्रिक उपस्थिति एवं पदोन्नति की समस्याएं प्रमुख हैं। इस दौरान आशुतोष एवं तौफीक के पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ता की गयी। पत्रक में उद्धृत समस्याओं को जिला मन्त्री राणा प्रताप सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने प्रस्तुत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामानुज सिंह, पूर्व अध्यक्ष चौधरी दिनेश चन्द्र राय, राम अवतार यादव, शिवकुमार सिंह, प्रकाश चन्द्र दूबे, कमरुद्दीन आदि मौजूद थे। इसी क्रम में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी एक फरवरी को लखनऊ शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधान का निधन
गणतंत्र दिवस के पूर्व एसडीएम व सीओ संग पूरी फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा >>