लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधान का निधन





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी के पूर्व प्रधान का रविवार को वाराणसी स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वो 59 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार सैदपुर स्थित जौहरगंज श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र मनीष यादव ने दी। वो अपने पीछे पत्नी इन्दा देवी समेत चार पुत्र छोड़ गए हैं। पत्नी भी प्रधान रह चुकी हैं। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव, गरीब राम, विधि कालेज मुड़ियारी के प्रबंधक रामनगीना यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालिकाओं ने लघुनाटिका दिखाकर लोगों को किया जागरूक, कहा - अन्य बालिकाओं को स्कूल आने को प्रेरित करें बालिकाएं
13 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, पूरी न होने पर एक सप्ताह में करेंगे आंदोलन >>