गणतंत्र दिवस के पूर्व एसडीएम व सीओ संग पूरी फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा





जखनियां। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सोमवार को उपजिलाधिकारी सूरज यादव व भुड़कुड़ा सीओ महमूद अली के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सर्किल के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में मार्च किया और लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से राष्ट्रीय पर्व मनाने को ताकीद किया। पैदल मार्च तहसील मुख्यालय से शुरू होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस रोड, रेलवे स्टेशन, चौराहा, सब्जी मंडी, चौजा तिराह आदि तक पहुंचा। एसडीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर यह पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया है। मार्च में कोतवाल अनुराग कुमार सहित शादियाबाद, दुल्लहपुर, बहरियाबाद आदि थानों के पुलिसकर्मी रहे। ...............................
दुल्लहपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र में रूट मार्च किया। इस दौरान थाना प्रभारी पन्नेलाल कन्नौजिया ने कहा कि शासन-प्रशासन के निर्देश पर यह रूट मार्च किया गया है। गणतंत्र दिवस पर कहीं किसी तरह की अफवाह को हवा न मिले और कोई असंवेदनशील कार्य न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इसके पूर्व मार्च जलालाबाद चौराहे से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण करते दुल्लहपुर पहुंचा। इस मौके पर जखनियां उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी महमूद अली समेत पूरी फोर्स रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 13 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, पूरी न होने पर एक सप्ताह में करेंगे आंदोलन
गणतंत्र दिवस पर अभिभावक व कर्मियों का सम्मान करेगा वेद इंटरनेशनल स्कूल >>