जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होने से जर्जर हो रही सड़क, बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पेयजल





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा के उत्तरी मुहल्ले में स्थित रामाश्रय मद्धेशिया के दुकान के सामने जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी ईंट के खड़ंजे पर बहता रहता है। जिससे एक तरफ सड़क खराब हो रही है तो दूसरी तरफ आमजन को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा लगातार हजारों लाखों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। इस बाबत मुहल्लेवासियों ने कई बार जल निगम के कर्मचारियों से मरम्मत कराने के लिए कहा लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मुहल्लेवासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंभीर लापरवाही : मासूमों के स्कूल परिसर में लगा दिया ट्रांसफॉर्मर, अब शिकायतों के बावजूद नहीं जाग रहा विभाग
पूर्व शिक्षक एमएलसी के निधन से शिक्षा जगत शून्य, शिक्षकों ने शिक्षा जगत के पितामह के योगदानों को किया याद >>