पूर्व शिक्षक एमएलसी के निधन से शिक्षा जगत शून्य, शिक्षकों ने शिक्षा जगत के पितामह के योगदानों को किया याद


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की शिक्षक राजनीति के पितामह कहे जाने वाले पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन की सूचना से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को एमएएच इंटर कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक नेता के अलावा वेतन वितरण अधिनियम 1971 के जनक थे। शिक्षकों के मुद्दों पर कई बार ओम प्रकाश शर्मा का सरकार से टकराव भी हुआ लेकिन हर बार वो सरकार पर भारी पड़े। शिक्षक हितों के लिए किए गए कार्यों को लेकर ओमप्रकाश शर्मा को शिक्षकों का मसीहा भी कहा जाता था। कहा कि शिक्षा जगत के इतिहास में इतना ईमानदार और मजबूत शिक्षक नेता होना बहुत मुश्किल है। कहा कि वो शिक्षक कल्याण व शिक्षा जगत के लिए सदैव तत्पर रहे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, रामानुज सिंह, रामअवतार यादव, सौरभ कुमार पाण्डेय, डॉ रेयाज अहमद, शिवकुमार सिंह, संतोष पाण्डेय, रविन्द्र नाथ, राणाप्रताप सिंह आदि रहे।
...................................
मुहम्मदाबाद। अष्ट शहीद इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व शिक्षक एमएलसी के निधन पर शोक प्रकट किया गया। प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरी ने कहा कि शिक्षक राजनीति के शिखर पुरुषव शिक्षक हितों के सजग प्रहरी पूर्व विधान परिषद सभापति ओमप्रकाश शर्मा के असमय काल कवलित होने से एक शून्य स्थापित हो गया है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षार्थी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने स्व. शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। ओमप्रकाश राय, प्रदेश संघर्ष समिति के दिनेश चन्द्र राय, डॉ संजय कुमार राय, लक्ष्मण प्रसाद केसरी, केशव चंद्र मद्धेशिया, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण राय, अजीत पांडेय, संतोष सिंह यादव, रविन्द्र नाथ तिवारी, चंदन गुप्ता, वीरेंद्र राय, हरेराम पांडेय, अंकित पाठक आदि रहे।
...............................
भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में शिक्षकों ने स्व. शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न संस्मरण व्यक्त किया। अन्त में दो मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश श्रीवास्तव, नारायण उपाध्याय, निरहू राम, अमित कुमार, अनिल दुबे, चन्दन भारती, बिजेंद्र प्रताप, अशोक, तन्सु राय, सुनील, संजय आदि रहे।