गंभीर लापरवाही : मासूमों के स्कूल परिसर में लगा दिया ट्रांसफॉर्मर, अब शिकायतों के बावजूद नहीं जाग रहा विभाग
बहरियाबाद। क्षेत्र के कबीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिए जाने व स्कूल पर से तार गुजरने के चलते गंभीर घटना की आशंका बन गई है। हालाँकि ट्रांसफार्मर की घेराबंदी की गई है, इसके बावजूद दिन तारों के टूटने, गिरने एवं चिंगारी इत्यादि निकलने की घटनाएं होने के चलते लोगों में खौफ है। लेकिन संयोग अच्छा है कि अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है। इस बाबत प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कई बार जेई से शिकायत की गई और विभाग द्वारा जांच भी की गई। इसके बावजूद विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को हटाने व परिसर के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों को हटाने की जहमत नहीं उठाई गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुंवर राम व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर जायसवाल ने विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विभाग द्वारा परिसर में लगे ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों को हटाने की मांग की है।