दुकान की निर्धारित जगह कहीं व खुलती है कहीं, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने की मनमाने कीमत पर देशी शराब बेचे जाने की शिकायत
बहरियाबाद। क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान पर मनमानी करते हुए मूल्य से अधिक व निर्धारित समय से पहले व बाद तक शराब की बिक्री होने के चलते मुहल्ले के लोग परेशान हैं। जिसकी शिकायत सोमवार को मिर्जापुर निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने आबकारी विभाग के आयुक्त समेत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने 70 रूपए की एक शीशी देशी शराब को 75 रूपए में बेचने के अलावा दुकान के लिए निर्धारित मिर्जापुर के रामजोतहा के बजाय नवापुरा में दुकान संचालित किये जाने के साथ सेल्समैन द्वारा सुबह से ही दुकान खोलकर निर्धारित समय के बाद देर रात तक मनमाने ढंग से दुकान खोलने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में उन्होंने दुकान के बाहर मूल्य सूची व अधिकारियों का नंबर इत्यादि न लिखे जाने की भी शिकायत की है।