किसान क्रेडिट कार्ड न बनने से किसान परेशान, शाखा प्रबंधक ने बताई चकबंदी की समस्या





बहरियाबाद। स्थानीय काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक से सम्बद्ध गांव बबुरा में किसान क्रेडिट कार्ड न बनने से किसान परेशान हैं। किसान राकेश कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, अजय सिंह, देवंती सिंह, मुकेश सिंह आदि का कहना है कि बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु फाइल बनवाने के बाद भी फाइल वापस कर दिया गया और बैंक कर्मियों द्वारा कहा गया कि बबुरा गांव चकबंदी में होने के कारण किसान क्रेडिट कार्ड बनना सम्भव नहीं है। शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि इन किसानों के खतौनी का ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है, जिससे इन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनना सम्भव नहीं है। किसानों ने केसीसी बनवाने का सिस्टम बनाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण ठंड में स्वेटर पाकर चहके बच्चे, स्कूलों में वितरित हुआ स्वेटर
उम्र 4 साल की और सोच सयानों वाली, मासूम अभिराज ने जन्मदिन का खर्च बचाकर गरीबों को खिलाया खाना, आशीर्वाद भी लिया >>